वृद्धावस्था पेंशन देने में जमकर मनमानी ,इसका खुलासा आधार सत्यापन के दौरान

यूपी के मैनपुरी जिले में वृद्धावस्था पेंशन देने में जमकर मनमानी की गई है. इसका खुलासा आधार सत्यापन के दौरान हो रहा है. 25 जून तक आधार सत्यापन का काम पूरा किया जाना है. 97 हजार से अधिक लोगों को वृद्धावस्था पेंशन दी जा रही है. आश्चर्य की बात यह है कि सत्यापन के दौरान 4400 से अधिक लोग अब तक मृतक मिले हैं, यानि ये लोग मर चुके थे लेकिन पेंशन ले रहे थे. एक दिन पहले ही इस मुद्दे में समाज कल्याण अधिकारी को हटाया गया है.
वृद्धावस्था पेंशन में मुर्दों को पेंशन देने की कहानी विकास भवन में चर्चा का विषय बनी हुई है. खास बात यह है कि पेंशनधारकों का सत्यापन हर वर्ष कराया जाता है जिसमें अपात्रों के नाम हटा दिए जाते हैं. मृतकों के खाते में पेंशन भेजनी बंद की जाती है लेकिन हाल ही में आधार सत्यापन प्रारम्भ कराया गया तो मामला चौंकाने वाला सामने आया.
97 हजार में से 50 फीसदी सत्यापन का काम पूरा हो गया है, मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है. सीडीओ विनोद कुमार का बोलना है कि जो लोग मृतक निकल रहे हैं, उनके खातों में पेंशन भेजने का काम बंद करा दिया गया है. मुर्दों को पेंशन दिए जाने के मुद्दे में जो कमेटी बनाई गई है उसकी जांच रिपोर्ट का इन्तजार है, इसके बाद रिकवरी कराई जाएगी.
ब्लॉक लाभार्थी मृतक
सुल्तानगंज 10245 472
बरनाहल 8020 423
कुरावली 10074 510
जागीर 6062 404
बेवर 14957 516
घिरोर 6677 395
किशनी 8557 510
करहल 10522 479
मैनपुरी 14752 493
कुल 89336 4216
नौ निकाय 8037 227
कुल 97923 4443