गाजियाबाद में बन रहा चिपियाना आरओबी

नई दिल्ली। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) से दिल्ली से मेरठ की ओर जाने वाले हजारों गाड़ी चालकों का 15 अगस्त के बाद समय बचेगा। गाजियाबाद में बन रहा चिपियाना आरओबी (Chipiyana ROB) तैयार हो जाएगा। इसके बाद दिल्ली से मेरठ तक गाड़ी चालक सीधा फर्राटा भर सकेंगे, यानी बीच में कहीं भी उन्हें जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। एनएचएआई (NHAI) ने आरओबी से ट्रैफिक चलाने की डेडलाइन की घोषणा कर दी है।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक अप्रैल 2021 से ही गाड़ी दौड़ने प्रारम्भ हो चुके हैं, लेकिन चिपियाना आरओबी का निर्माण पूरा नहीं हो पाया। गाड़ी चालकों की सुविधा के लिए पूरा मेरठ एक्सप्रेसवे खोल दिया गया था। एनएचएआई ने अब टोल वसूली भी प्रारम्भ कर दी है, इसलिए आरओबी का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने की प्रयास की जा रही है। रेलवे से ट्रैफिक ब्लॉक मिलने के बाद एनएचएआई ने इस सप्ताह आरओबी का गर्डर रखने का काम पूरा कर लिया है। यानी रेलवे ट्रैक के दोनों ओर बनाए गए पिलर्स पर गर्डर रख दिए गए।
दिल्ली-एनसीआर के लोग ले सकेंगे रोपवे के यात्रा का मजा, गाजियाबाद के तीन अन्य रूटों पर भी रोपवे चलाने की तैयारी
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद कुमार बताते हैं 15 जुलाई तक ढांचा रखने का काम पूरा कर लेने के बाद सड़क निर्माण प्रारम्भ करा दिया जाएगा। चिपियाना आरओबी 15 अगस्त तक बनकर तैयार हो जाएगा। अगस्त में इस पर गाड़ी फर्राटा भरने लगेंगे। हाल ही में आरओबी का गर्डर लांच कर दिया गया है, अब 2385 टन वजनी लोहे का ढांचा इस पर रखा जाएगा। हालांकि पिलर्स पर गर्डर रख दिए गए हैं लेकिन अभी लोहे का ढांचा रखना बाकी है। इन गर्डर पर रखने का काम 26 जून को किया जाएगा।
रोजाना गुजर रहे हैं 52 हजार से अधिक वाहन
एक्सप्रेस-वे से प्रतिदिन करीब 52000 से अधिक गाड़ी गुजर रहे हैं। इसमें दिल्ली से मेरठ आने और जाने वाले गाड़ी चालक शामिल हैं। चिपियाना आरओबी का काम पूरा होने के बाद गाड़ी वालकों को सुविधा होगी। सामान्य दिनों में आफिस ऑवर में यहां पर गाड़ी चालकों का 10 मिनट मे का समय आरओबी निर्माण की वजह से बर्बाद होता था, जो बच सकेगा।